Search for products..

Bagh Print Process

प्रक्रिया:-

प्रथम चरण- कॉटन/सिल्क/रेयान/कॉटन मलमल/माहेश्वरी/चंदेरी कपड़े को पहले 3 गरम पानी से धोकर सुखाने के बाद 2 दिनों तक हरड़ा के बीज पावडर में दो दिनों के लिए भिगोए रखना।

द्वितीय चरण- हरड़ा पावडर से तैयार कपड़ों को धुप में सुखाने के बाद उन्हें झटककर हमारे द्वारा विभिन्न मिश्रणों में प्राकृतिक रंगो को तैयार कर उनके माध्यम से हैंड ब्लॉक का उपयोग कर नवीनतम डिजाईन छपाई करना।

तृतीय चरण- पड़त प्रक्रिया अंतर्गत कपड़ों को 15 दिनों के लिए छपने के बाद यु ही पानी से बचाते हुए छोड़ देना।

चतुर्थ चरण- 15 दिवस बाद तैयार कपड़ों को नदी के बहते पानी में विचलिया प्रक्रिया अंतर्गत धोना एवं सुखाना।

पंचम चरण- गुनगने पानी में बढ़ी कढ़ाई में डालकर पानी के उबलने तक कपड़ो को भिगोकर रंगो के पक्का होने तक उन्हें भट्टी करना।

षष्टम चरण- कपड़ों के सुखने के बाद उन्हें रोल पॉलिश या साधारण प्रेस कर पेकिंग हेतु तैयार करना। 

 

 

 

 

 

Home

Cart

Account